-
Advertisement
#Himachal में हादसाः दिल्ली के पर्य़टकों की कार गिरी खाई में, युवती सहित तीन की गई जान
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसा ( Road Accident) हुआ है। जिला शिमला के पर्यटक स्थल नारकंडा ( Narkanda)के पास देर शाम हुए इस सड़क हादसे में युवती समेत तीन युवकों की जान चली गई। इस हादसे में दो अन्य गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं। हादसे के शिकार हुए सभी पर्यटक ( Tourists) दिल्ली के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस( Police) ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा घायलों को आईजीएमसी ( IGMC) भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Himachal के युवकों से उत्तराखंड में मारपीट, नदी में डूबा एक युवक-लापता
जानकारी के अनुसार दिल्ली के रहने वाले दो युवतियां व तीन युवक गुड़गांव की एक कंपनी में कार्यरत थे। ये सभी दिल्ली (Delhi)से शिमला घुमने के लिए आए थे और यहां पर एक होटल में ठहरे थे। सोमवार को सभी नारकंडा घूमने के लिए निकले और शाम को वापस लौट रहे थे । इसी दौरान नारकंडा से आधा किलोमीटर आगे डोगरा सब्जी मंडी के पास इनकी कार ( डीएन 10 सीबी-8018) खाई में लुढ़क गई। इन में से युवती समेत तीन की घटना स्थल पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान ईशांक शर्मा( 24) गौरव( 26) रश्मि शर्मा( 26) के रुप में हुई है और यमीन खान व रितिका घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रेक्सयू किया। डीएसपी रामपुर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और घायल आईजीएमसी में उपचाराधीन है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है।