-
Advertisement

3 महिलाओं ने अपनी साड़ियां उतारीं और पानी में फेंककर डूब रहे 2 लोगों की बचाई जान
चेन्नई। कितना बड़ा विरोधभास है, जिस साड़ी को खींच कर महाभारत काल से अबतक महिलाओं के चीर का हरण होता आया है। उसी साड़ी का खुद अपने तन से उतार कर तमिलनाडु (Tamil Nadu) में तीन महिलाओं ने 2 जिंदगियां बचा लीं। बताया गया कि यहां स्थित कोट्टारई बांध में 4 लोगों को डूबते देख उन्हें बचाने के लिए इन तीनों महिलाओं ने अपनी साड़ियां उतार दीं। महिलाओं ने कहा, ‘हमने कुछ सोचे बिना अपनी साड़ियां उतारकर पानी में फेंक दी। हम दो को बचा पाए लेकिन दो लोग डूब गए।’ इन तीन बहादुर महिलाओं के नाम सेंथमीज सेल्वी (38), मुथमल (34) और अनंतवल्ली (34) हैं।
क्रिकेट खेलने आए इन लोगों से पानी में ना नहाने को कहा था
सोशल मीडिया पर इन महिलाओं की खूब तारीफ की जा रही है। यह घटना 6 अगस्त को हुई। Siruvachchur गांव के 12 लड़के कोट्टारई गांव में क्रिकेट खेलने गए थे। खेल के बाद सभी कोट्टारई डैम में नहाने चले गए। लेकिन बीते हफ्ते कि भारी बारिश के चलते डैम का पानी 15 से 20 फीट पहुंच गया था। बता दें, यह बांध 108 करोड़ की लागत से गांव के पास Marudaiyaru नदी पर बनाया गया है। जब युवक वहां पहुंचे तो हम घर के लिए निकलने वाले थे। उन्होंने बांध के चारों तरफ देखा और हमसे उसमें नहाने के बारे में पूछा। महिलाओं के मुताबिक, उन्होंने क्रिकेट खेलने आए इन लोगों से पानी में ना नहाने को कहा था।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बाढ़ में डूबे मंदिर, गांव पर गिरे पहाड़; देखें तबाही के Live वीडियो और तस्वीरें
हमने उन्हें चेतावनी दी कि पानी गहरा होगा। लेकिन चारों पता नहीं कैसे फिसल कर उसमें गिर गए। हमने बिना ज्यादा सोचे अपनी साड़ियां उतारी और पानी में फेंक दीं। हम दो लड़कों को बचाने में कामयाब रहे। लेकिन अफसोस अन्य दो को नहीं बचा पाए। हम पानी में ही थे पर उन तक नहीं पहुंच पाए। जिन युवकों को महिलाओं ने बचाया उनकी पहचान कार्तिक और सेंथिलवेलन के रूप में हुई। जबकि मरने वाले में 17 वर्षीय Pavithran और एक ट्रेनी डॉक्टर डॉक्टर रंजीथ (25) थे। पेराम्बलूर फायरफायटर्स ने स्पॉट पर पहुंचे और उनके शव बरामद कर उनके शव को परीक्षण के लिए पेराम्बूलर जिला के सरकारी अस्पताल भेज दिया।