-
Advertisement
HRTC बस में चाकूबाजी के आरोपी 3 नेपाली युवक सोमवार तक पुलिस रिमांड पर
सोलन। सोलन में HRTC की बस में कंडक्टर से बहसबाजी (Spat With HRTC Conductor) के बाद एक व्यक्ति को चाकू मारकर (Stabbing a Person) घायल करने के आरोपी 3 नेपाली युवकों को सोमवार तक की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को शुक्रवार शाम को पकड़ा था। जाबली के पास तीनों युवकों पर शराब के नशे (Drunken) में पहले HRTC बस के कंडक्टर पर हमला किया। फिर बीच-बचाव करने आए एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया। बस सोलन (Solan) से कालका (Kalka) जा रही थी।
कंडक्टर ने मांगा था बस का किराया
कंडक्टर का कसूर केवल इतना था कि उसने युवकों से किराया मांगा था। जवाब में युवकों ने कहा कि उनके पास किराए के पैसे नहीं हैं। इस पर कंडक्टर ने युवकों को बस से उतर जाने को कहा। कहा-सुनी इतनी बढ़ गई कि एक नेपाली युवक ने कंडक्टर पर चाकू से हमला कर दिया। घायल हुए व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।