-
Advertisement
Corona Update: अगस्त माह से अब तक 32 तोड़ चुके हैं दम, मामलों में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी
शिमला। हिमाचल में अगस्त माह से अब तक कोरोना (Corona) का कहर जारी है। अगस्त माह से अब तक 32 कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। इसमें सोलन में 11, कांगड़ा में पांच, चंबा (Chamba) व मंडी में चार-चार, ऊना (Una) में तीन, हमीरपुर व शिमला में दो-दो व सिरमौर में एक की मृत्यु अगस्त माह से अब तक हुई है। यह आंकड़ा चिंता में डालने वाला है। वहीं, अगस्त माह से अब तक करीब 3847 कोरोना के मामले सामने आए हैं। हालांकि 3238 पॉजिटिव लोग कोरोना को मात देने में कामयाब भी रहे हैं। हिमाचल में रिकवरी रेट 73 फीसदी से अधिक है। डेथ रेट की बात करें तो यह 0.67 फीसदी से अधिक हो गया है। मार्च में कोरोना लॉकडाउन (Lockdown) व कर्फ्यू से एक अगस्त तक 2635 कुल मामले थे। 1508 लोग ठीक हुए थे। मात्र 12 कोरोना पॉजिटिव ही दम तोड़े थे। यानि चार माह में 2635 मामले और 12 की जान गई थी। एक माह तीन दिन में 32 लोगों ने दम तोड़ा है व 3847 मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: #CovidProtocol के अनुसार हुआ ऊना की संक्रमित महिला का अंतिम संस्कार
किस जिला में कितनी मौतें
कोरोना मृत्यु मामले में सोलन जिला नंबर वन पर पहुंच गया है। सोलन (Solan) जिला में सबसे अधिक 11 कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। कांगड़ा जिला में 8, मंडी में 7, हमीरपुर (Hamirpur) में पांच, चंबा व शिमला में चार-चार, ऊना में तीन व सिरमौर में दो की मृत्यु हुई है। इस वक्त सोलन में 322, सिरमौर में 316, कांगड़ा में 269, बिलासपुर (Bilaspur) में 151, चंबा में 84, हमीरपुर में 139, किन्नौर में 40, कुल्लू में 46, लाहुल स्पीति में एक, मंडी (Mandi) में 25, शिमला में 105 व ऊना में 151 एक्टिव केस हैं।
किस जिला में कितने हुए ठीक
सोलन जिला में 1130, सिरमौर में 637, कांगड़ा में 659, बिलासपुर में 223, चंबा में 352, हमीरपुर में 454, किन्नौर में 62, कुल्लू में 239, लाहुल स्पीति में 7, मंडी में 370, शिमला में 255 व ऊना में 358 ठीक हुए हैं। अभी सोलन में कुल आंकड़ा 1498, सिरमौर में 955, कांगड़ा में 936, बिलासपुर में 374, चंबा में 441, हमीरपुर में 598, किन्नौर में 102, कुल्लू में 285, लाहुल स्पीति में 8, मंडी में 402, शिमला (Shimla) में 369 व ऊना में 514 कुल आंकड़ा है।
यह भी पढ़ें: HP Covid-19 Update: एक्टिव केस का आंकड़ा 1600 पार; 3 दिनों में 10 ने गंवाई जान
आज अब तक कितने मामले और कितने हुए ठीक
हिमाचल में आज अब तक 58 मामले सामने आए हैं। इसमें सिरमौर में 27, बिलासपुर में 13, किन्नौर व सोलन में 6-6, शिमला में चार व कांगड़ा में दो मामले आए हैं। वहीं, 26 पॉजिटिव ठीक हुए हैं। सिरमौर में 11, कांगड़ा में 8, शिमला में चार व हमीरपुर में तीन ठीक हुए हैं। कुल आंकड़ा 6482 पहुंच गया है। अभी 1649 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 4746 लोग ठीक हो चुके हैं। मृत्यु का आंकड़ा 44 है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page