-
Advertisement
Chamba में लॉकडाउन के बीच 323 बोतल देसी शराब बरामद, दो पर केस
चंबा। लॉकडाउन (Lockdown) के चलते बंद ठेकों के कारण शराब माफिया चांदी कूटने में लगा हुआ है। उप पुलिस अधीक्षक सलूणी की अगुवाई में पुलिस टीम थाना किहार ने राहुल कुमार पुत्र हेम राज गांव व डाकघर संघनी के रिहायशी मकान से 25 पेटी और 4 बोतल (कुल 304 बोतल) देसी शराब (Liquor) बरामद की हैं।
वहीं, 31 बोतल बियर भी बरामद की गई है। उधर, पुलिस थाना किहार के पुलिस दल द्वारा महिंदर सिंह पुत्र लाल चंद गांव दीगोडी डाकघर भांदल के रिहायशी मकान से अदद बोतल देसी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।