-
Advertisement
Una ; आग की भेंट चढ़ीं प्रवासी मजदूरों की 33 झुग्गियां, 8 बकरियां भी जल कर मरी
ऊना। कोरोना के कहर के बीच ऊना के पुराना होशियारपुर रोड पर भीषण अग्निकांड में प्रवासी मजदूरों (Migrant laborers) की 33 झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गईं, जबकि आगजनी में 8 बकरियां भी झुलसकर मर गईं। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रसाशनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के अनुसार लालसिंगी के समीप प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। आग लगने से प्रवासी मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया। आगजनी में प्रवासियों की जहां 8 बकरियां झुलस कर मर गईं, वहीं लाखों का नुकसान भी हुआ है। दर्जनों प्रवासी बेघर हो गए हैं। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।