-
Advertisement
33 आशियाने कुछ यूं हुए राख
ऊना। पुराना होशियारपुर रोड़ पर प्रवासी मजदूरों के आशियाने धू.धू कर जल गए। इस दर्दनाक हादसे में प्रवासियों की 33 झुग्गियां जलकर राख हो गई जबकि 8 बकरियां भी ज़िंदा जल गई। हादसा सुबह करीब चार बजे पेश आया। मामले की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया और साथ लगती दर्जनों झुग्गियों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। वहीँ पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर और पीड़ितों के ब्यान कलमबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।