-
Advertisement
#Corona Update: हिमाचल में आज कोरोना ने ली चार की जान, 332 नए मामले, 423 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) से चार लोगों की मौत हुई है। जो कि अन्य दिनों के मुकाबले में कम है। हिमाचल (Himachal) में पिछले कुछ दिनों से कोरोना आंकड़ों में भी कमी दर्ज की गई है। जो कि प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर है। हिमाचल प्रदेश में आज रात 9 बजे की स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 332 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज 423 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक हुए हैं। आज के कोरोना मामलों के साथ ही हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा 52955 हो गया है। जबकि 4791 एक्टिव केस अभी भी हिमाचल में मौजूद हैं। प्रदेश में अब तक 47240 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) से पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में अब 877 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: #Himachal के पूर्व सीएम #Virbhadra_Singh ने करवाया कोरोना टेस्ट, आज आएगी रिपोर्ट
आज सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा शिमला जिला से 69 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं। इसके अलावा मंडी जिला से 59, सोलन से 48, कांगड़ा से 51, हमीरपुर से 20, बिलासपुर से 19, ऊना से 19, चंबा से 16, सिरमौर से 18, किन्नौर से 7, कुल्लू से 5 और लाहुल स्पीति जिला से एक नया कोरोना मामला सामने आया है। इसके साथ ही आज ठीक होने वालों में सबसे ज्यादा मंडी से 152 लोग जबकि शिमला से 100, सिरमौर से 30, चंबा से 27, बिलासपुर से 25, किन्नौर से 22, सोलन से 24, ऊना से 21, हमीरपुर से 15 और लाहुल स्पीति से सात लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।
यह भी पढ़ें: #Corona Update:हिमाचल में घटने लगे मामले, 135 नए केस, 271 हुए ठीक; दो की गई जान
हिमाचल प्रदेश में आज चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो हुई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मंगलवार सुबह मंडी के 71 वर्षीय बुजुर्ग और भोरंज हमीरपुर की 63 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। बनूरी पालमपुर के 47 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की टांडा में मौत हो गई। इसके साथ ही कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमित एक महिला ने भी दम तोड़ा है।