-
Advertisement
पांवटा साहिबः 35 जमातियों को तारूवाला स्कूल में किया Quarantine
पांवटा साहिब। जिला सिरमौर पहुंचे जमातियों को मिश्रवाला मदरसे से तारूवाला स्कूल में क्वारंटाइन (Quarantine) किया गया है। जानकारी के अनुसार देर रात सभी जमातियों को मिश्रवाला स्थित मदरसे में क्वारंटाइन किया गया था। शनिवार को प्रशासन की देखरेख में सभी 35 जमातियों को स्कूल में शिफ्ट किया गया। ये सभी लोग जिला सिरमौर के लौहगढ़, सूरजपुर व कौलांवालाभूड में जमात पर आए थे। बता दें कि देर रात से ही इन जमातियों को क्वारंटाइन करने के लिए माजरा पुलिस बल काफी संख्या में तैनात थी। मौके पर पुलिस बल के साथ साथ नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहे। पुलिस के कड़े पहरे के बीच में जमात से आए इन लोगों को एचआरटीसी बसों में बिठाया गया।
यह भी पढ़ें: Delhi के निजामुद्दीन से लौटकर आए Mandi के चार जमातियों के खिलाफ FIR
यहां से उन्हें तारूवाला स्कूल में शिफ्ट कर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया। नोडल अधिकारी गुलाब सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा आदेश मिले थे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस बल के मदद के साथ यहां से जमात में आए लोगों को शिफ्ट करवाया गया है। गौरतलब है कि जिला सिरमौर के कौलांवालाभूड़ लौहगढ़ व सूरजपुर में दिल्ली, नेरवा, चौपाल व सोलन के नालागढ़ व हरियाणा कालका से विभिन्न जमातें आई हुई थी, जिन्हें प्रशासन के द्वारा पहले इन्हीं मस्जिदों में क्वारंटाइन किया गया था। सूबे में कोरोना वारयस के बढ़ते मामले देखते हुए इन जमातियों को एक ही जगह क्वारंटाइन करने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद इन्हें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बुलाकर कवारंटाइन किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group