- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में रविवार को कोरोना महामारी के मात्र 35 मामले सामने आए हैं। वहीं आज 80 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। राहत की बात यह है कि आज भी कोरोना (Corona) से किसी की जान नहीं गई है। हिमाचल में अब तक दो लाख 27 हजार 518 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से इसमें ठीक होने वालों दो लाख 22 हजार 911 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 3835 लोगों की कोरोन से मौत हुई है। प्रदेश में मौजूदा समय में 755 एक्टिव केस मौजूद हैं।
हिमाचल में आज कांगड़ा जिला में 13 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। इसके अलावा ऊना में 7, मंडी में 6, सोलन में 4, हमीरपुर में 4, और कुल्लू में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज कांगड़ा से 29 लोग ठीक हुए हैं। इसके अलावा शिमला से 19, सोलन से 10, हमीरपुर से 9, ऊना से 8, मंडी से 3, और बिलासपुर से दो कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
- Advertisement -