-
Advertisement
जालंधर से ऊना पहुंचे Lovely University के 39 छात्र, क्वारंटाइन सेंटर भेजे
ऊना। हिमाचल प्रदेश के छात्र जो अन्य प्रदेशों में लॉकडाउन के चलते फंसे हैं उनको हिमाचल वापस लाने की प्रक्रिया सरकार ने तेज कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने कोटा से जहां बच्चों को घर तक पहुंचाया वहीं चंडीगढ़ से भी बड़ी संख्या में बच्चे लाए गए। अब जालंधर के लवली यूनिवर्सिटी (Lovely University) में हिमाचल के विभिन्न जिलों के 39 छात्रों को भी ऊना लाया गया है। लवली यूनिवर्सिटी के प्रबंधन द्वारा इन छात्रों के लिए विशेष दो बसों का प्रबंध किया गया और ऊना में इन बच्चों को प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की अनुमति से भेजा गया है।
जिला प्रशासन ने इन 39 छात्रों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) में रखा है। यहां उनका स्वास्थ्य जांच किया जाएगा जिसके बाद आगामी निर्णय होगा। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग को इन छात्रों के स्वास्थ्य जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। जो 39 छात्र आए हैं उनमें चंबा, ऊना, कांगड़ा सहित अन्य जिलों के छात्र भी शामिल हैं, इनमें 9 छात्राएं और 30 छात्र हैं। एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल ने कहा कि लवली यूनिवर्सिटी से प्रदेश के छात्र-छात्राएं आए हैं इन्हें संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है इनके स्वास्थ्य की जांच करवाई जाएगी और इसके बाद उन्हें घर भेजने का निर्णय लिया जाएगा।