- Advertisement -
नई दिल्ली। देश के अलग-अलग राज्यों में भूकंप (Earthquake) आने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। पूर्वोत्तर में स्थित मिजोरम में आए भूकंप के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शुक्रवार शाम 7 बजे भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र राजस्थान के अलवर में था। राजस्थान और यूपी में भी झटके महसूस किए गए हैं। बताया गया कि झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए। भूकंप शाम 7:00:48 बजे सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में आया। हालांकि, किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
वहीं इससे पहले आज मिजोरम (Mizoram) में चम्फाई के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर 2.35 बजे मिज़ोरम के चम्पाई में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया। चम्पाई से 52 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में भूकंप के झटके महसूस हुए और यह ज़मीन से 25 किलोमीटर नीचे था। हालांकि भूकंप के कारण अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। मिजोरम में बीते दो सप्ताह से आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। जून से मिज़ोरम में कई भूकंप आए हैं और 22 जून को आए भूकंप में कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा था। हाल के दिनों में पूर्वोत्तर के असम, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जा चुके हैं। वहीं पिछले कुछ समय से आए दिन दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।
- Advertisement -