-
Advertisement
हिमाचल के कर्मचारियों व पेंशनर्स को 4 फीसदी डीए, सेलरी व पेंशन 28 अक्टूबर को
DA For Himachal Employees And Pensioners : सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स (Government employees and pensioners) को दीवाली का तोहफा दिया है। सीएम सुक्खू ने आज प्रदेश के एक लाख 80 हजार कर्मचारियों और 1 लाख 70 हजार पेंशनरों को पहली जनवरी, 2023 से देय 4 फीसदी महंगाई भत्ता ( 4 % DA) देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि इससे सरकारी कोष पर 600 करोड़ का प्रभाव पड़ेगा। इसी के साथ ही दीपावली के मद्देनजर कर्मचारियों को नवंबर महीने का वेतन और पेंशनर्स को उनकी पेंशन चार दिन पहले यानी 28 अक्टूबर को मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब सेलरी व पेंशन के लिए पहली तारीख का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
एनपीएस कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता
सीएम सुक्खू ने एनपीएस यानी न्यू पेंशन स्कीम के तहत आते कर्मचारियों को सरकार ने राहत दी है। एनपीएस कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए (महंगाई भत्ता) दिया जाएगा। प्रदेश में 1370 एनपीएस कर्मचारी हैं।उन्होंने कहा कि जिन भी कर्मचारियों के मेडिकल बिल (Medical Bills) लटके हुए हैं उसके भुगतान के आदेश दे दिए गए है। किसी भी कर्मचारी का कोई मेडिकल बिल पेंडिंग नहीं रखा जाएगा। प्रदेश की वित्तीय स्थिति बहुत अच्छी है। उनकी सरकार वित्तीय अनुशासन ने रहकर काम कर रही है, ताकि प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके।