-
Advertisement
हिमाचल में जंगली जानवरों की खाल बेचने के धंधे का पर्दाफाश-एक गिरफ्तार
सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के परवाणू थाना की पुलिस ने गश्त व नाका के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 4 फीट 8 इंच तेंदुए की खाल (Leopard Skin Recover) पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला सोलन के परवाणू (Parwanoo) थाना के प्रभारी दयाराम ठाकुर की अगुवाई में पुलिस जवान क्षेत्र में कोविड-19 की गश्त व नाका की जांच करने के लिए टीटीआर बैरियर परवाणू में थे। तभी पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति वन्य जीव की खाल बेचने का कार्य करता है। सूचना मिलते ही पुलिस ने हरकत में आई और तुरन्त आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई गई। साथ मे वन विभाग के वन खण्ड अधिकारी व कर्मचारियों को भी टीम में शामिल किया गया।
यह भी पढ़ें: किडनी की बीमारी से जूझ रहे इस योद्धा ने बिना छुट्टी लिए की लोगों की सेवा
संयुक्त टीम ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 पर कामली गांव के समीप बने फ्लाई ओवर पुल के समीप पास नाक लगाया गया। काफी इंतजार के पश्चात कामली से परवाणू की ओर आने वाली सड़क पर एक व्यक्ति पीठ पर एक बैग उठाए आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने व्यक्ति से पूछताछ की और उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से 4 फीट 8 इंच लंबी सूखी हुई तेंदुए की खाल बरामद हुई। आरोपी 34 वर्षीय राजेन्द्र गांव खडीण डाकघर नयाग्राम तहसील कसौली जिला सोलन (Solan) का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है और उसके खिलाफ वन्य जीवन अधिनियम (Wildlife Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि (DSP Parwanoo Yogesh Rolta) डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है।