-
Advertisement
बद्दी अग्निकांडः असुरक्षित भवन के हिस्से को तोड़ने का काम शुरू, 4 अभी भी लापता
Baddi fire:नरेंद्र/ सोलन। बद्दी के झाड़माजरी में परफ्यूम बनाने वाले उद्योग में लगी आग(fire in industry) की घटना को 8 दिन बीत गए है,लेकिन अभी भी यहां पर चार लोग लापता (four people missing)है। अब प्रशासन ने यहां पर धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त हुए भवन को तोड़ना शुरू कर दिया है और यहां पर एविडेंस जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। यहां पर रखे केमिकल के ड्रम निकाले गए है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा जा रहा है। उद्योग से एक सप्ताह बाद भी धुआं निकल रहा है। इससे क्षेत्र में केमिकल की बदबू (Chemical smell) भी फैल रही है।
एसडीआरएफ, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पीडब्ल्यूडी और पुलिस की देखरेख में कंपनी से मलबा हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरी ओर असुरक्षित भवन के हिस्से को भी तोड़ना शुरू कर दिया गया है। अभी प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम तीसरी मंजिल से अनसेफ दीवार व छत को निकालेगी, जिसके बाद मलबा हटाकर सर्च आपरेशन चलाया जाएगा। इसमें अभी चार लोगों के दबे होने की आशंका है।
एक-एक हिस्से को तोड़ने का प्रयास
डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के झाड़माजरी में परफ्यूम उद्योग में लगी आग मामले को लेकर प्रशासन लगातार लापता हुए लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रहा है और अभी भी 4 लोग लापता है। अब जेसीबी और हाइड्रा की मदद से यहां पर बिल्डिंग के एक-एक हिस्से को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ताकि यहां पर लापता हुए लोगों के साक्ष्य जुटाए जा सके इसके लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान लगातार कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अभी भी इनमें चार लोग लापता है और पांच लोगों की इस घटना में मृत्यु हुई है, जिन्हें खोजने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेंटर फॉरेंसिक टीम और हिमाचल फोरेंसिक टीम भी लगातार यहां पर साक्ष्य जुटा रही है।