-
Advertisement
पालमपुर में एक और दराट कांड, मैंझा में एक परिवार के 4 लोगों पर हमला
पालमपुर। जिला कांगड़ा के पालमपुर बस अड्डे में लड़की के ऊपर दराट से किए गए हमले के बाद इसी तरह की एक और घटना सामने आई है। पालमपुर के अंतर्गत गांव मैंझा में जमीनी विवाद (land dispute) के चलते दराट से एक परिवार पर हमला ( Attacked)कर चार लोगों को घायल( Injured) कर दिया गया। हमले में घायल हुए लोगों को नागरिक चिकित्सालय पालमपुर(Civil Hospital Palampur) ले जाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।
जमीन का केस हारने पर विरोधी पार्टी ने किया हमल
घायलों में मदन लाल, संतोष कुमारी, रत्नचंद तथा केशव शामिल हैं। हमला करने वाला इसी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। हमले में घायल मदन भाटिया के अनुसार जमीन का केस हारने पर विरोधी पार्टी ने शनिवार सुबह उनके परिवार पर दराट से हमला कर लहूलुहान किया है। वहीं पुलिस ( Police) ने मामले की जांच आरंभ कर दी है। डीएसपी लोकेंद्र सिंह नेगी(DSP Lokendra Singh Negi) ने मामले की पुष्टि करते हो बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।