-
Advertisement
लडभड़ोल में बारातियों को लेकर जा रही #Car खाई में लुढ़की, पांच थे सवार
मंडी। जिला मंडी में लडभड़ोल के तुलाह गांव से हराबाग जा रही बारातियों से भरी एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसा शुक्रवार सुबह पेश आया। कार में सवार तीन महिला समेत चार लोग घायल ( 4 injured) हुए हैं। जबकि चालक को कुछ चोटें आई हैं। घायलों का उपचार लडभड़ोल सिविल अस्पताल( Ladbhol Civil Hospital) में चल रहा है। यहां पर सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ेः Lower Dhalpur Market में कपड़ों की दुकान में भड़की #आग, लाखों का सामान राख
जानकरी के अनुसार तहसील लडभड़ोल क्षेत्र के गांव तुलाह से हराबाग बारात लेकर जा रही आल्टो कार( HP: 11-5288) अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट नीचे लुढ़क गई। कार में 5 लोग सवार थे। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। घायलों में अंजना देवी (20 वर्ष) निवासी गरोरू, नीलम (23 वर्षीय) निवासी शिमला, सोनिया (19 वर्षीय) निवासी बैरी , विजय कुमार निवासी तुलाह शमिल हैं जबकि कार चालक को हल्की खरोंचे आई हैं। सिविल अस्पताल लडभड़ोल में तैनात डॉक्टर अंकुश भारद्वाज ने बताया कि हादसे में घायल हुए 4 लोग खतरे से बाहर हैं। घायलों के एक्स-रे करवाए जा रहे हैं, और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें रेफर भी किया जाएगा। घायल के परिजनों के अनुसार इस हादसे की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं करवाई गई है और सभी लोग सुरक्षित हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group