-
Advertisement
प्रिंसिपल सहित 4 शिक्षकों ने किया छात्रा के साथ गैंग रेप, महिला टीचर्स ने वीडियो भी बनाया
राजस्थान ( Rajasthan) में एक छात्रा के साथ दिल दहलाने वाला एक वाक्या सामना आया है। अलवर जिले के एक सरकारी स्कूल ( Govt school)में दो अध्यापिकाओं की मदद से प्रिंसिपल सहित 4 शिक्षकों के एक छात्रा से गैंगरेप( Gang rape) किया और उसके अश्लील वीडियो बनाए गए। इतना ही नहीं छात्रा को परीक्षा में फेल करने की धमकी भी दी गई। छात्रा ने जब अपने पिता को बताया कि उसके स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने उसके साथ गैंगरेप किया तब उनके होश उड़ गये। लड़की के पिता पेशे से एक ट्रक ड्राइवर ( Truck driver)हैं और उसकी मां मूक-बधिर हैं। लड़की के पिता काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते हैं। हाल ही में जब वो अपने घर लौटे तो उन्हें पता चला कि उनकी बेटी ने स्कूल जाना छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:अपने घर के आंगन में जरूर लगाएं ये पौधे, वास्तु के अनुसार सुख- समृद्धि बढ़ेगी
पिता ने जब अपनी बेटी से इस संबंध में बातचीत की तब एक खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ। मामले में थानाधिकारी मुकेश यादव ने बताया कि पीडि़त छात्रा के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में पिता ने बताया कि वह काम के लिए घर से बाहर रहता है। उसकी बेटी गांव के स्कूल में कक्षा 10वीं पढ़ती है। वह कई दिनों बाद घर आया तो बेटी कई दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी। कारण पूछने पर वह रोने लगी। जब वजह पूछी तो उसने बताया कि स्कूल के अध्यापक उसके साथ पिछले एक साल से गलत काम करते हैं। छात्रा ने बताया कि स्कूल की दो महिला टीचर्स ने उसे मुफ्त में ड्रेस, कॉपी और किताब देने के लालच के साथ ही उसकी फीस भरने का लालच दिया। बाद में वो उसे स्कूल के पास ही रहने वाले एक टीचर के घर ले गई। वहां स्कूल के प्रिंसिपल और दो अन्य टीचर पहले से शराब पी रहे थे। वहां जाने के बाद एक महिला टीचर ने उसके कपड़े उतरवाये। बाद में सभी चार पुरूष शिक्षकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान दोनों महिला टीचर वीडियो बनाती रही। जब उसने विरोध किया तो उक्त महिला शिक्षकों ने बेटी को धमकी दी कि उसके अश्लील वीडियो वायरल करने के साथ परीक्षा में फेल कर देंगे। पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल सहित शिक्षकों के खिलाफ गैंगरेप और पोक्सो एक्ट के तहत मामले दर्ज कर लिए है.