-
Advertisement
गुजरात में 4 साल की बच्ची Corona पॉजिटिव; माता-पिता पर केस दर्ज
भावनगर। भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच गुजरात के भावनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाई गई चार साल की बच्ची के परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस (Police) के अनुसार, यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि बच्ची के परिजन लॉकडाउन (Lockdown) की अवहेलना कर बच्ची को लेकर एक रिश्तेदार के घर चले गए थे।
यह भी पढ़ें: India में 9 हजार के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, अब तक 308 ने गंवाई जान
पुलिस द्वारा मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बच्ची का पिता जो कि जमनाकुंड इलाके में कोरोना नियंत्रण क्षेत्र का निवासी है, उसने खुद को सरकारी अधिकारी बताते हुए पुलिस को शुक्रवार को एक पर्ची थमाई और मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी एवं बच्ची के साथ यहां से 18 किलोमीटर दूर घोघा में अपने रिश्तेदार के यहां पहुंच गया। शनिवार को चार साल की बच्ची घोघा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई जांच में कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई। उसे बाद में भावनगर के एक अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि बच्ची के माता-पिता और उससे संपर्क में आए दो अन्य को यहां के एक अस्पताल में पृथक रखा गया है।