-
Advertisement
54 किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ हरियाणा, राजस्थान के 4 युवक गिरफ्तार
पांवटा साहिब। उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। माजरा पुलिस ने गुप्त सूचना पर 54.402 किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ हरियाणा, राजस्थान के चार युवकों को गिरफ्तार (4 Youth Arrested) किया है। उनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस थाने की टीम सैनवाला में गश्त पर थी, तभी उसे सूचना मिली कि हरियाणा नंबर की एक कार में भारी मात्रा में चूरा पोस्त (Opium) सप्लाई होने जा रहा है। सूचना के बाद माजरा पुलिस थाना की टीम ने मेलियों में नाकाबंदी कर दी। इसी बीच गाडी नंबर HR14P-9300 मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने कार को रोकने का इशारा किया। साथ ही कार चालक से गाड़ी के दस्तावेज और गाड़ी की जांच करवाने को कहा। जब गाड़ी की जांच की गई तो गाड़ी के अंदर और डिकी से तीन बड़े बोरों में 54.402 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुई।
यह भी पढ़े:बिलासपुर पुलिस ने कार से बरामद किया चिट्टा, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
4 युवक गिरफ्तार
गाडी में चालक सहित 4 युवक बैठे थे, जिनकी पहचान विशाल शर्मा 29 पुत्र सांवरिया लाल निवासी वीपीओ व तहसील डुंगला जिला चितौडगढ (राजस्थान), शंभूलाल मीणा 21 पुत्र कानू लाल निवासी गांव खेडा अलीराज डा. पीराना तहसील डुंगला जिला चितोडगढ़ (राजस्थान), जितेन्द्र 30 पुत्र सुरजीत सिंह निवासी वीपीओ मनोहरपुर तहसील व जिला जिंद (हरियाणा) और 16 वर्षीय युवक निवासी गांव आमलिया जी का खेडा, तहसील डुंगला जिला चितौड़गढ़ (राजस्थान) के तौर पर हुई है। चारो आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना माजरा में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ जारी है। पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने चार युवकों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।