-
Advertisement
धौलाधार की पहाड़ियों में बर्फीले तूफान में फंसे 4 युवक, रेस्क्यू के लिए टीम रवाना
हिमाचल में मौसम ने अपने तेवर दिखाएं हैं और पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। ऐसे में एक चिंता बढ़ाने वाली खबर यह है कि धौलाधार की पहाड़ियों( hills of Dhauladhar)में चार युवक लापता हो गए हैं। ये युवक स्लेट गोदाम राइजिंग स्टार हिल टाप के पीछे बर्फीले तूफान ( Snow Storm)में फंसे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद इन युवकों के रेस्कयू के लिए टीम रवाना हो गई हैं। कस्बा नरवाणा पंचायत के प्रधान विजय कुमार ने बताया पुलिस व प्रशासन को भी सूचना दी है। एसडीएम ने पर्वतारोहण संस्थान की टीम को सूचित कर दिया है। बताया जा रहा है ये युवक घूमने के लिए निकल गए थे और बर्फीले तूफान में फंसकर लापता हो गए। बताया जा रहा कि ये चारों युवक सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें-शिमला में सीजन का तीसरा हिमपात, 3 एनएच समेत 350 से ज़्यादा सड़कें बंद
स्लेट गोदाम के युवक ने पंचायत प्रधान कस्बा नरवाणा को इस बारे में सूचित किया। युवकों में से एक ने बताया कि वे ठीक हैं और मौसम खराब होने के कारण फंसे हुए हैं। एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने बताया कि उन्हें इस बारे में सूचना सुबह ही मिली है और उन्होंने इस बारे में पर्वतारोहण संस्थान से बात की है। वहां से बचाव दल रवाना हो गया है। पता चला है कि चारों युवक अभी तक ठीक हैं। मौसम भी खराब चल रहा है, लेकिन उन्हें जल्द रेस्क्यू करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group