- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश मे मौसम एक बार फिर कड़े तेवर दिखाएगा। 21 जनवरी से पहाड़ों पर बर्फ( Snowfall) तो वहीं मैदानी इलाकों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश(Heavy rain) का अलर्ट जारी किया है। वहीं बीते दिनों लाहुल-स्पीति और किन्नौर में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे न्यूनतम तापमान केलांग में -7.2 डीसे दर्ज किया गया है। 21 जनवरी से प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ (Western disturbance)के चलते एक बार फिर मौसम कड़े तेवर दिखायेगा और इसका असर 23 जनवरी तक रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि 20 जनवरी तक लाहुल स्पीति, चंबा, किन्नौर,कुल्लू में हल्की बारिश की संभावना है। 21 जनवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश करेगा, जिसके कारण सोलन, सिरमौर, ऊना, शिमला में भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके लिए अलर्ट भी विभाग द्वारा जारी किया गया है। जहां मैदानी इलाकों में बारिश होगी वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। आने वाले दिनों में तापमान की बात की जाए तो बर्फबारी के बाद तापमान में फिर गिरावट दर्ज की जाएगी। कुछ जिलों में धुंध रहने की भी संभावना रहेगी।
- Advertisement -