- Advertisement -
सोलन। हिमाचल प्रदेश में आजकल सरकारी सीमेंट (Govt Cement) का प्रयोग निजी निर्माण कार्यों में धड़ल्ले से किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला जिला सोलन (Solan) में सामने आया है। जिला सोलन के परवाणु में एक व्यक्ति अपने निजी मकान के निर्माण में सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल कर रहा था। जिसकी सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से 40 बैग सरकारी सीमेंट के जब्त (40 bags seized) किए। बताया जा रहा है कि परवाणु थाना प्रभारी को गुप्त सुचना मिली थी कि सेक्टर एक परवाणु कामली पुल के पास एसके सोनी एक नए घर का निर्माण करवा रहे हैं। जिसका काम उन्होंने ठेकेदार मनोहर लाल को दे रखा है।
ठेकेदार मनोहर लाल इस नव निर्मित निजी मकान (Private House) में अवैध रूप से सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने मौके से 40 बैग सरकारी सीमेंट के बरामद किए। जिसका ठेकेदार व मकान मालिक कोई बिल व परमिट पेश नहीं कर सका। पुलिस ने सरकारी सीमेंट को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह सरकारी सीमेंट ठेकेदार ने कहां से लिया है।
- Advertisement -