-
Advertisement
कुल्लू से 40,000 पर्यटकों को किया रेस्क्यू, चंद्रताल के लिए निकले सीएम
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कुल्लू जिला में बाढ़ से हुई त्रासदी को लेकर राहत और बचाव कार्य को खुद मॉनिटर कर रहे हैं। उन्होंने कहा मनाली से 2500 से अधिक पर्यटक वाहनों को निकाला गया है और कसोल से भी डेढ़ हजार पर्यटकों को निकाला गया है। उन्होंने कहा कि 50 वर्षों में सबसे अधिक त्रासदी हिमाचल प्रदेश में हुई है, जिसमें 4000 करोड़ रुपए का नुकसान का आकलन किया गया है। नुकसान का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। कुल्लू जिला से 40,000 पर्यटकों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला है। जिला के विभिन्न स्थानों पर फंसे अभी तक 50 फीसदी पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। शाम 8 बजे तक 80 फीसदी पर्यटकों को रेस्क्यू किया जाएगा।
सुक्खू ने कहा कि नेशनल हाईवे, पेयजल योजनाएं बिजली सप्लाई को बहाल करने में समय लगेगा। कई क्षेत्रों में बीती रात बिजली की सप्लाई बहाल हुई है। ऐसे में विभागीय कर्मचारी अधिकारी लोगों को मूलभूत सुविधा बहाल करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभी वे भुंतर एयरपोर्ट से सिसु हेलीपैड पर चौपर की मदद से पहुंचेंगे, उसके बाद चंद्र ताल में फंसे 300 पर्यटकों को रेस्क्यू करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। प्रशासनिक अधिकारी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं ऐसे में सरकार की तरफ से आर्थिक तौर पर लोगों की मदद की जा रही है।
यह भी पढ़े:रामपुर में नोगली के पास सतलुज में समाई कार, पति- पत्नी सहित 4 लापता