-
Advertisement
#Corona Update: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा तीस हजार के पार, आज 539 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना (Corona)का आंकड़ा तीस हजार के पार हो गया है। इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या में भी काफी हद तक राहत भरी रही है। हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की तरफ से आई कोरोना रिपोर्ट के अनुसार सोमवार शाम नौ बजे तक 443 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि कोरोन से ठीक होने वालों का आंकड़ा इससे काफी राहत भरा है। आज 539 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। हिमाचल में अब तक 30156 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं अब तक कुल 22910 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। वहीं आज आठ लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। हिमाचल में इस समय 6775 लोग कोरोना महामारी की चपेट में हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: #Corona Update: मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी और स्टाफ कर्मी पॉजिटिव, आज 479 ने जीती जंग…
आज सामने आए कोरोना मामलों में सबसे ज्यादा मंडी जिला में 109 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा शिमला जिला में 81 कुल्लू जिला में 73, लाहुल स्पीति में 71, कांगड़ा जिला में 54, सिरमौर में 17, किन्नौर में 11, चंबा में 10, बिलासपुर में 9, सिरमौर में 6, ऊना में दो कोरोना मामले सामने आए हैं।
539 ने जीती कोरोना से जंग
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 539 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। जिसमें सबसे ज्यादा कुल्लू जिला से 350 लोग हैं। इसके अलावा कांगड़ा जिला में 60, चंबा में 45, किन्नौर जिला में 41, बिलासपुर में 17, सिरमौर में 11, मंडी में 8 और ऊना में सात लोगों ने कोरोना को मात दी है।
आज आठ की गई जान
हिमाचल में आज आठ और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। सिरमौर जिले में 59 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत मृतक का उसके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज नेरचौक में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। तृतीय पुलिस वाहिनी पंडोह के 50 वर्षीय जवान, सुंदरनगर चतरोखड़ी निवासी 70 वर्षीय महिला और बल्ह के रत्ती निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में कोरोना पीड़ित दो मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल में घुमारवीं के 82 वर्षीय बुजुर्ग और संजौली के मरीज 75 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। टांडा में चंबा के 80 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है।