-
Advertisement
Corona इन India: 45% ज़िलों में कोई केस नहीं, 27 ज़िलों में 14 दिन से नहीं आए नए मामले
नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। सरकार ने बताया कि देश के 45% (325) ज़िलों में अब तक कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं, देश के 27 ज़िले ऐसे हैं जिनमें बीते 14 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इसके अलावा, केंद्र शासित प्रदेश पुद्दुचेरी के माहे में बीते 28 दिन में कोई मामला सामने नहीं आया।
12.02 फीसदी लोग कोरोना वायरस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। लॉकडाउन और रोकथाम के उपाय फायदेमंद साबित हो रहे हैं। वहीँ शुक्रवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13,387 हो गई है। इनमें से 1749 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं जबकि 11,201 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही देश में इस वायरस से अब तक 437 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि भारत में एक पॉज़िटिव केस पाने के लिए 24 लोगों का टेस्ट करना पड़ता है जबकि जापान में ये संख्या 11.7, इटली में 6.7, अमेरिका में 5.3 और यूके में 3.4 है।