-
Advertisement
#Corona Update: हिमाचल में कोरोना के 48 मामले, 67 हुए ठीक, आज दो लोगों ने गंवाई जान
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) मामलों में कुछ कमी आई है। आज अभी तक 48 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि आज 67 लोग कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। आज कोरोना के चलते दो लोगों की मौत भी हुई है। यह दोनों मृतक जिला कांगड़ा से संबंधित है। पहली मौत 70 वर्षीय महिला निवासी ड्यूक डाकघर धामियाना तहसील थुरल जिला कांगड़ा की हुई है। महिला 5 जनवरी से मेडीकल कालेज में उपचाराधीन थी। महिला की बीती देर रात को मौत हो गई। वहीं दूसरी मौत 83 साल के बुजुर्ग की हुई है। कोरोना संक्रमित (Corona infected) ये रोगी निवासी नैन कमलेड़ तहसील पालमपुर को 8 जनवरी को टांडा मेडिकल कालेज (Tanda Medical College) में उपचार के लिए लाया गया था। जिसकी बुधवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Thailand Open को पहुंचे श्रीकांत का चार बार किया Corona Test, नाक से बहने लगा खून
आज सामने आए मामलों के साथ ही हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा 56644 पहुंच गया है। जबकि अब तक 54891 लोग इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अभी भी एक्टिव केस (Active Case) की संख्या 789 है। हिमाचल में 951 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इनमें सबसे अधिक 19 मामले कांगड़ा से सामने आए हैं। इसके अलावा हमीरपुर से 17 मंडी से 10, कुल्लू व सिरमौर से एक-एक मामला सामने आया है। आज अभी तक 67 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जिसमें शिमला से 14, मंडी से 12, सिरमौर से 11, चंबा से 7, कांगड़ा से 6, सोलन से 5, बिलासपुर से 4, हमीरपुर से 2, कुल्लू और लाहुल स्पीति से दो-दो और ऊना और किन्नौर से एक-एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुआ है।