-
Advertisement
शिमला: 16 मील के पास पांच मंजिला मकान जमींदोज, कोई जानी नुकसान नहीं
संजू/शिमला। शिमला के ग्रामीण क्षेत्र (Shimla Rural) की ग्राम पंचायत घंडल के तहत 16 मील के पास नेशनल हाईवे (National Highway) पर बना एक पांच मंजिला मकान (Five Story Building) शनिवार को जमींदोज हो गया। मकान में पहले ही दरारें आ गई थीं, जिसके बाद उसे खाली करवा लिया गया था। इसके चलते हादसे में किसी का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। इस हादसे में जमींदाज मकान के साथ लगते धामी कॉलेज की बिल्डिंग के एक हिस्से में भी दरार (Cracks) आ गई है। बताया जाता है कि पुराने भवन में लॉ कॉलेज के स्टूडेंट्स रहते थे। मकान में दरार के बाद उसे खाली करवा लिया गया था।