-
Advertisement
सत्तू का केक काटा
केलांग। देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक चलने वाले उत्सव, ‘त्योहारों का त्योहार – ‘स्नो फेस्टिवल’( Snow festival)का आज 50 वां दिन पूरा हो गया। इस मौके पर ज़िला मुख्यालय केलांग ( Keylong) में सत्तू व घी से से बना 50 किलो का केक( cake) जिसे स्थानीय बोली में मर्पिणी कहा जाता है, काटा गया। इस केक का नाम “गरजा-पिती केक” रखा गया। खास बात यह है कि इस केक को तैयार करने के लिए सत्तू और घी हर महिला मंडल से एकत्रित किया गया है।
यह भी पढ़ें: Budget Session: अब कब होगी BPL सूचियों की समीक्षा, 3 साल में कितने सूची से हटाए-जाने
डीसी पंकज राय ने केक काटकर स्नो फेस्टिवल के शानदार 50 दिन पूरा होने पर स्थानीय लोगों व अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जनसहभागिता से देश के दूसरे बड़े सबसे लंबे फेस्टिवल को मनाया जा रहा है । 14 जनवरी से आरंभ हुए इस फेस्टिवल का समापन समारोह 29 मार्च को होगा, जिसमें संभवतः प्रदेश के सीएम शिरकत करेंगे।उन्होंने कहा कि आज गोंदला में लामोई का भी उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें स्थानीय देवता की पूजा- अर्चना की जाती है तथा सुख शान्ति के लिए प्रार्थना की जाती है।इससे पूर्व बौद्ध मंत्रोच्चरण के बीच इलाके की खुशहाली व विश्व शांति के लिये प्रार्थना की गई।