-
Advertisement
ताकि बच्चों में जागे करूणा की भावना
काजा। प्रसिद्ध कीह बौद्ध मंदिर के मठाधीश लोचेन टुल्कू ने लाहुल-स्पिति प्रशासन को तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की संस्था द्वारा प्रकाशित The Seed of Compassion किताब की 500 प्रतियां भेंट की । यह किताब धर्मगुरु दलाई लामा के जीवनी पर आधारित है। लोचेन टुल्कू ने एडीसी ज्ञान सागर नेगी से आग्रह किया कि इन किताबों को स्पिति में स्थित स्कूलो एवं पुस्तकालयों में वितरित किया जाए। इस का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों में करूणा की भावना को जगाना है । भौतिकवाद के दौर में बच्चे नैतिक मूल्यों से दूर होते जा रहै हैं। अतः समय की जरूरत है कि बच्चों के अन्दर छोटी उम्र से ही नैतिक मूल्यों का संचार किया जाए। एडीसी ज्ञान सागर नेगी ने लोचेन टुल्कू के इस प्रयास की सराहना की तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि इस पुस्तक को स्पिति के हर बच्चो तक पहुंचाया जाएगा ।