-
Advertisement
200 रुपए से सस्ता है 500 रुपए का नोट, इतनी लगती है छापने में लागत
हमारे देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। ऐसे में आम आदमी को खाने-पीने की चीजों से लेकर रोजमर्रा की चीजों को खरीदने के लिए काफी परेशानी हो रही है। वहीं, देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) (Reserve Bank of India) (RBI) को भी नोट छापना महंगा पड़ रहा है। दरअसल, आरबीआई को 200 रुपए का नोट छापने के लिए 500 रुपए के नोट के मुकाबले ज्यादा लागत पड़ रही है।
ये भी पढ़ें-आईडीबीआई बैंक पर निकली स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की भर्ती, 25 से शुरू होंगे आवेदन
हाल ही में एक सूचना के अधिकार (आरटीआई) (RTI) में ये खुलासा हुआ है। इसमें आरबीआई ने सभी नोटों को छापने में होने वाले खर्चे के बारे में भी बताया है। आरटीआई में पता चला है कि 200 रुपए का नोट छापना 500 रुपए की तुलना में ज्यादा महंगा हो गया है। ऐसे ही 10 रुपए के नोट को छापना 20 रुपए के मुकाबले महंगा हो गया है। आरबीआई ने बताया कि इसकी वजह है कागज की लगातार बढ़ती कीमतें।
बता दें कि अब आरबीआई ने 2000 का नोट छापना लगभग बंद कर दिया है। आरबीआई के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 50 रुपए के हजार नोट छापने का खर्च 920 रुपए आता था, जबकि 2021-22 में 1130 रुपए आ रहा है। आरबीआई ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में 20 रुपए के हजार नोट छापने पर 940 रुपए खर्च आता था, अब वो बढ़कर 950 रुपए हो गया है। जबकि, 500 रुपए के नोट पर कोई असर देखने को नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार, 10 रुपए के एक हजार नोट छापने का 960 रुपए, 20 रुपए के एक हजार नोट छापने का 950 रुपए, 50 रुपए के एक हजार नोट छापने का 1130 रुपए, 100 रुपए के एक हजार नोट छापने का 1170 रुपए, 200 रुपए के एक हजार नोट छापने का 2370 रुपए और 500 रुपए के एक हजार नोट छापने का 2290 रुपए खर्च आता है।