- Advertisement -
कुल्लू। जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटकों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग की टीम संयुक्त रूप से जांच कर रही है। बाहरी राज्यों से कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटकों की बजौरा चैकपोस्ट पर ही थर्मल स्कैनर (Thermal Scanner) के जरिए जांच की जा रही है। पुलिस और डॉक्टरों की टीमें मनाली आने वाले सैलानियों की थर्मल स्कैनर से जांच कर रही हैं ताकि कोई भी कोरोना ग्रसित मरीज यहां ना आ सके। भुंतर में आज पुलिस और डॉक्टर की टीम ने गुजरात, लखनऊ, गोवा आदि क्षेत्र से मनाली पहुंच रहे सैलानियों की जांच की है। बजौरा चैकपोस्ट पर डॉक्टर और पुलिस के सहयोग से करीब 500 पर्यटकों की जांच की गई।
- Advertisement -