-
Advertisement
कैबिनेट ब्रेकिंग -शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे अध्यापकों के 5291 के पद, पढ़ें बड़े फैसले
शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई । इस बैठक में शिक्षा विभाग में में टीजीटी और अन्य श्रेणियों के 5291 रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया गया।इन पदों में टीजीटी (आर्ट्स) के 1070 पद, टीजीटी (नॉन-मेडिकल) के 776 पद, टीजीटी (मेडिकल के 430), शास्त्री के 494 और जेबीटी शिक्षकों के 2521 पद शामिल हैं। यह कदम छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने और शिक्षण स्टाफ की कमी से निपटने में काफी मददगार साबित होगा।
- दंत स्वास्थ्य सेवा विभाग में चिकित्सा अधिकारियों (दंत) के 28 पद भरने का निर्णय लिया। साथ ही निर्णय लिया गया है कि किसी सिविल अस्पताल या सीएचसी में चिकित्सा अधिकारी (दंत) का पद नहीं होने की स्थिति में उसे सृजित कर भरा जाएगा।
- बैठक में उद्योग विभाग में सर्वेयर के चार पद और जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक के दो पद भरने का भी निर्णय लिया।
- कैबिनेट ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी सरकार मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया। पहले चरण में 13 साइटों की पहचान की गई है और जल्द ही निर्माण गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। इन स्कूलों में हाई-टेक स्मार्ट क्लास रूम, खेल के मैदान आदि जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। इसके अलावा, प्री-प्राइमरी और प्राइमरी विंग के बच्चों को एक खुला खेल क्षेत्र प्रदान किया जाएगा, जहां वे डे-बोर्डिंग के समय खेल खेल सकते हैं।
- स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने और स्थानीय युवाओं को उद्यमशीलता को बढ़ावा देकर आजीविका प्रदान करने के लिए ‘राजीव गांधी स्वरोजगार योजना-2023′ को अधिसूचित करने को हरी झंडी दे दी। इस योजना के दायरे में ई-टैक्सियों, ई-ट्रकों और ई-बसों, दंत चिकित्सा सुविधाओं और मत्स्य गतिविधियों को लाया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags