-
Advertisement
हिमाचलः इस माह अब तक #Corona के आए 540 केस और 463 ठीक- 9 की मृत्यु
शिमला। इस माह फरवरी में अब तक 540 कोरोना (#Corona) के नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 463 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। साथ ही 9 की जान गई है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना का कोई नया मामला नहीं है। वहीं, 30 लोग ठीक होने में कामयाब रहे हैं। अब तक किसी भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की जान नहीं गई है। प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 58,076 पहुंच गया है। अभी 458 एक्टिव केस हैं। अब तक 56,630 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। साथ ही कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 976 है।
यह भी पढ़ें: Himachal : दूसरे चरण के पहले दिन 4825 को लगा टीका, 59.6 प्रतिशत हुआ वैक्सीनेशन
किस जिला में आज कितने हुए ठीक
शिमला में 8, कांगड़ा और सोलन में पांच-पांच, मंडी (Mandi) में 4, किन्नौर और कुल्लू में दो-दो, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर व ऊना में एक-एक ठीक हुआ है। शिमला में अब तक 10,125, मंडी में 9,906, कांगड़ा (Kangra) में 7,997, सोलन में 6,659, कुल्लू (Kullu) में 4,333, सिरमौर में 3,409, हमीरपुर में 2,987, चंबा में 2,900, बिलासपुर में 2,892, ऊना (Una) में 2,832, किन्नौर में 1,344 और लाहुल स्पीति में 1,246 अब तक ठीक हुए हैं। वहीं, शिमला में 265, कांगड़ा में 205, मंडी में 125, कुल्लू में 83, सोलन में 73, चंबा में 51, हमीरपुर में 49, ऊना में 42, सिरमौर में 31, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की अब तक जान गई है।
यह भी पढ़ें: #Corona_Update : हिमाचल में आज 83 लोग कोरोना संक्रमित, 49 हुए ठीक एक की गई जान
एक्टिव केस और कुल आंकड़ा
हिमाचल एक्टिव केस कम हो रहे थे। एक वक्त यह चार से कम पहुंच गए थे, लेकिन मंडी और कांगड़ा आदि जिलों में नए मामले आने से इनमें बढ़ोतरी हुई है। अभी एक्टिव केस (Active Case) 458 हैं। सबसे अधिक 183 एक्टिव केस मंडी (Mandi) और 90 कांगड़ा जिला में हैं। ऊना में 71, शिमला में 28, सिरमौर में 18, सोलन और बिलासपुर में 14-14, चंबा में 13, कुल्लू में 11, किन्नौर में 10 व हमीरपुर में 6 सक्रिय मामले हैं। लाहुल स्पीति में कोई भी एक्टिव केस अब तक नहीं है। शिमला में 104,22, मंडी में 10,214, कांगड़ा में 8,294, सोलन में 6,746, कुल्लू में 4,429, सिरमौर में 3,458, हमीरपुर में 3,043, चंबा में 2,966, बिलासपुर में 2,931, ऊना में 2,945, किन्नौर में 1,370 और लाहुल स्पीति में 1,258 कुल आंकड़ा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group