-
Advertisement
मरीज के मोबाइल नंबर से खुल जाएगी हेल्थ प्रोफाइल, हाईटेक होंगे 56 अस्पताल
लेखराज धरटा/ शिमला। हिमाचल प्रदेश के 56 अस्पतालों (Himachal Hospitals) को हाईटेक क्लाउड सर्वर (Cloud Server) से लैस किया जा रहा है। इससे डॉक्टरों को मरीज के मोबाइल नंबर पर क्लिक करते ही उसकी पूरी हेल्थ प्रोफाइल (Health Profile) खुल जाएगी। इससे मरीजों को अपने साथ रिपोर्ट और इलाज की मोटी फाइल लेकर नहीं चलना पड़ेगा। सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को शिमला में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक (Review Meeting) की अध्यक्षता करते हुए इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आरम्भिक स्तर पर यह प्रणाली प्रदेश के 56 अस्पतालों में शुरू की जाएगी, जिससे चिकित्सकों को क्लाउड आधारित सर्वर से रोगियों के सम्पूर्ण चिकित्सा विवरण उपलब्ध हो सकेंगे।
73 फीसदी हेल्थ कार्ड बने
सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सूचना प्रबन्धन प्रणाली एक मील का पत्थर साबित होगी। इससे रोगियों को अपना मेडिकल रिकॉर्ड साथ लेकर चलने की आवश्यकता नहीं रहेगी। डॉक्टर को केवल मरीज का मोबाइल नंबर (Mobile Number) दर्ज करना होगा और उसी के साथ मरीज के इलाज से जुड़ी सभी जानकारी उन्हें मिल जाएगी। सीएम ने कहा कि राज्य में डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड (Digital Health Card) बनाने का लक्ष्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। अभी तक 73 प्रतिशत कार्ड बनाए जा चुके हैं।
35 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खुले
प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान (Model Health Centers) स्थापित किए जा रहे हैं। अभी तक ऐसे 35 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित हो चुके हैं, जहां 6 विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए गए हैं। उन्होंने शेष 33 संस्थानों में भी शीघ्र ही इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।