-
Advertisement
Kangra के लिए राहत भरी खबर, 6 सैंपलों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
धर्मशाला। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच जिला कांगड़ा (Kangra)के लिए आज भी राहत भरा दिन रहा। जिला कांगड़ा में लिए गए 6 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव (Sample Report Negative)आई है। इनमें 5 टेस्ट टांडा में जबकि एक टेस्ट धर्मशाला में किया गया। यह जानकारी बुधवार को डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने दी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को कुल 6 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए। जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जो कि जिला कांगड़ा के लिए राहत भरी खबर है।
राकेश प्रजापति ने बताया कि जिला में अब तक कुल तीन ही लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए थे। जिसमें से एक तिब्बती की मौत हो गई है। जबकि एक युवक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि तीसरी पॉजिटिव महिला का उपचाार चल रहा है। उन्होंने बताया कि इन तीनों लोगों के सपंर्क में आने वाले लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है जो कि एक राहत भरी खबर है। डीसी कांगड़ा ने लोगों से एक बार फिर अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए लोग अपने घरों में ही रहें। बहुत जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें। लोगों के इस सहयोग से ही कोरोना जैसी महामारी से पार पाया जा सकेगा।