-
Advertisement
नेरचौक रैगिंग मामला: 2 छात्राओं समेत 6 सीनियर सस्पेंड, देना होगा जुर्माना
मंडी। नेरचौक के श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज (SLBS) में जूनियर्स के साथ रैगिंग (Ragging With Juniors) करने के मामले में 2 छात्राओं सहित 6 सीनियर छात्रों को 3 माह के लिए सस्पेंड (6 Students Suspended) कर दिया गया है। आरोपी छात्र-छात्राओं को 6 महीने के लिए हॉस्टल से निकाल दिया गया है, साथ ही इन सभी पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 सितम्बर की रात को एमबीबीएस के कुछ सीनियर छात्र जूनियर्स के हॉस्टल में घुस गए। उन्होंने जूनियर की रैगिंग की। उसी रात गर्ल्स हॉस्टल में भी सीनियर छात्राओं ने जूनियर्स के साथ रैगिंग की। कुल मिलाकर 15 से 20 स्टूडेंट्स की रैगिंग की गई। संस्थान के एंटी रैगिंग सेल (Anti Ragging Cell) शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करते हए रैगिंग के आरोपी 6 स्टूडेंट्स को 3 माह के लिए कॉलेज से निकाल दिया है। वहीं इन छात्रों को 25-25 हजार जुर्माने के साथ 6 माह के लिए हॉस्टल से भी निष्कासित कर दिया है।
आईआईटी मंडी में भी हुई थी रैंगिंग
संस्थान के प्राधानाचार्य डॉ डीके वर्मा ने बताया कि एमबीबीएस 2022 के छात्रों ने एमबीबीएस 2023 बैच के छात्रों के साथ यह रैगिंग की है। कुछ दिन पूर्व आईआईटी मंडी में जूनियर के साथ रैगिंग का मामला सामने आया था। जिस पर संस्थान ने 72 छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 10 छात्रों को 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है।
यह भी पढ़े:हिमाचल पुलिस की एडवायजरी: फेक लोन ऐप से बचकर रहे लोग