-
Advertisement
बसों के घूमेंगे पहिए, स्कूलों की कटेगी जेब, सुने Live
शिमला। लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी बसों को हिमाचल प्रदेश में चलाने का निर्णय लिया गया है। आज शिमला में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस बावत मुहर लग गई है। इसी में फैसला लिया गया है कि पहली जून से 60 फीसदी बसें चलना शुरू हो जाएंगी। वहीं, कल यानी रविवार से से टैक्सी व ऑटो को चलने की भी अनुमति दे दी गई है। इसी तरह निजी वाहनों की आवाजाही के लिए किसी तरह के परमिट की जरूरत नहीं होगी। कैबिनेट ने निजी स्कूलों की फीस को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले पाएंगेए इसके साथ ही कोई भी स्कूल टीचरों की सैलरी नहीं काटेगा।