-
Advertisement
सराज देवदार कटान मामलाः जंगल में झांड़ियों में छिपाए लकड़ी के 62 नग बरामद
संजीव कुमार/गोहर। सराज में देवदार की लकड़ी के कथित अवैध कटान के मामले में जांच अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है। अरण्यपाल मंडी द्वारा नियुक्त जांच अधिकारी ने मंगलवार को जंगल में जांच के दौरान अवैध कटान किए लकड़ी के 62 नग बरामद किए हैं, जिन्हें विभाग ने जब्त कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
जांच अधिकारी कमल जसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग मामले पर गहनता से छानबीन कर रहा है। जांच बुधवार को भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि तांदी बीट के जंगल में पहले ही दिन जांच के दौरान 62 नग बरामद किए हैं। यह नग जंगल के बीचों बीच झाड़ियों, पत्थरों और मिट्टी से ढके हुए पाए गए हैं। जिन्हें विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। उधर, शिकायतकर्ता फते सिंह भी पुलिस व विभागीय जांच में शामिल रहा।