-
Advertisement
हिमाचल में कोरोना के आज मिले 63 नए मामले, चंबा में युवक की गई जान
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण( Corona infection) फिर से लोगों को डरा रहा है। प्रदेश में आज संक्रमण के 63 नए मामले मिले हैं। जिसके साथ एक्टिव मरीजों ( Active patients)की संख्या बढ़कर 292 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा मामले जिला कांगड़ा( Kangra) में आए हैं । यहां पर 25 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं, चंबा में 33 वर्षीय युवक की संक्रमण से मौत होने के बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या 4122 पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें:गवर्नर कोश्यारी कोरोना पॉजिटिवः अस्पताल में भर्ती, 40 विधायकों के साथ असम पहुंचे शिंदे
इसके अलावा लासपुर और सिरमौर को छोड़ सभी 10 जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार हमीरपुर में 3, कांगड़ा में 25, किन्नौर में 2, कुल्लू में 1, लाहुल स्पीति में 4, मंडी में 10, शिमला में 2, सोलन में 12 और ऊना में 3 पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 2,85,705 पहुंच गया है। हालांकि 29 मरीज सही होने से ठीक होने वालों का आंकड़ा 2,81,272 पहुंचा है। कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही कांगड़ा में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 129 पहुंच गया है। जबकि शिमला में 20, हमीरपुर में 13, बिलासपुर में 11, चंबा में 15, किन्नौर में 9, लाहौल स्पीति में 7, मंडी में 42, सिरमौर में 11, सोलन में 31, ऊना में 7 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए लोगों का लापरवाह होना भारी पड़ सकता है। ऐसे में जरूरी है लोग सुरक्षा के तीन उपायों को अपनाएं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…