-
Advertisement
#Corona Update: हिमाचल में आज 633 लोग कोरोना पॉजिटिव, 11 ने गवाईं जान
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 633 मामले सामने आए हैं। रात नौ बजे स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की आई रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में 1027 लोगों ने कोरोना (Corona) को मात दी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में आज हिमाचल के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोग भी प्रदेश के सभी जिलों के हैं। बुधवार को हिमाचल में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 11 पहुंच गया है। हिमाचल में आज सामने आए 633 मामलों के साथ ही हिमाचल (Himachal) का कुल कोरोना का आंकड़ा 41860 पहुंच गया है। इसके साथ ही हिमाचल में अब 33336 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। वहीं अभी भी प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 7813 है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 667 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: #हिमाचल में जारी है कोरोना का कहर, MLA बिक्रम जरयाल #Corona की चपेट में
प्रदेश के 12 जिलों में सामने आए कोरोना के 633 मामले
हिमाचल में आज सबसे ज्यादा राजधानी शिमला में 175 कोरोना मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही मंडी जिला में 80, कांगड़ा में 78, सोलन में 59, कुल्लू में 47, बिलासपुर में 43, किन्नौर में 41, चंबा में 38, हमीरपुर में 34, सिरमौर में 19, ऊना में 13 और लाहुल स्पीति में 6 कोरोना मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: #Corona Update: हिमाचल में आज 774 ने जीती कोरोना से जंग, 135 नए मामले
आज 1027 लोगों ने जीती कोरोना से जंग
हिमाचल में आज सबसे ज्यादा मंडी जिला में 266 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ ही लाहुल स्पीति में 215, शिमला में 205, कुल्लू में 64, सोलन में 61, कांगड़ा में 57, हमीरपुर में 43, ऊना में 42, चंबा में 27, बिलासपुर में 24, सिरमौर में 15 ओर किन्नौर में आठ लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group