-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा चुनाव: EVM में कैद हुई 412 प्रत्याशियों की किस्मत; बढ़ गई धड़कनें
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan sabha Election) के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से अब तक सामने आए फाइनल आंकड़ों के अनुसार हिमाचल में 66.06 फीसदी मतदान (66.06 Percent Polling) हुआ है। जो कि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले काफी कम रहा। साल 2017 में 74 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था। हालांकि अभी कुछ स्थानों पर मतदान प्रक्रिया जारी है। ऐसे में यह आंकड़ा थोड़ा बहुत ऊपर जा सकता है। हालांकि प्रदेश भर में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। कहीं से भी कोई झगड़े या बवाल की खबर सामने नहीं आई। जनता ने आज हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों के लिए मैदान में उतरे 412 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है। इन 412 प्रत्याशियों (Candidates) की किस्मत अब ईवीएम (EVM) में बंद हो गई है। जो कि 8 दिसंबर को बाहर आएगी। विधानसभा चुनाव मतदान (Vote) की गिनती 8 दिसंबर को होगी। बता दें कि चुनाव आयोग ने हिमाचल में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने के लिए काफी तैयारियां की थीं। चुनाव आयोग ने 68 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्व तरीके से मतदान करवाने के लिए प्रदेश भर में 7881 मतदान केंद्र बनाए थे। इनमें 7235 ग्रामीण क्षेत्रों में और 646 शहरी क्षेत्रों में थे। विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टंशीगंग में सौ फीसदी मतदान हुआ है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में पांच बजे के बाद भी पोलिंग बूथों पर लगी लाइनें
बता दें कि आज संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में लोगों में खासा उत्साह दिखा। बुजुर्गों से लेकर महिलाआंे और दिव्यांगों ने भी अपने मत का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यहां तक कि कई क्षेत्रों में बर्फ गिरने के बाद भी लोगों में पैदल सफर कर पोलिंग बूथों में जाकर अपने मत का प्रयोग किया। मतदाता घंटों में लाइन में खड़े रहकर अपने मत का प्रयोग करते दिखे। करीब करीब हर पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखने दिखीं। यही नहीं दिग्गज नेता भी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करके वोट डालते दिखे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व सीएम शांता कुमार से लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, से लेकर कई दिग्गजों ने लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं के जोश को देखकर रिकॉर्ड तोड़ मतदान की उम्मीद थी। लेकिन इस बार मतदान मात्र 66.06 फीसदी ही रह गया। बता दें कि साल 2017 में 74 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के टाशिगंग (Tashigang of Lahaul-Spiti) में सौ फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। यहां कुल 52 मतदाताओं ने मतदान कर इतिहास रच दिया है। ये मतदान (Highest Polling Station in World) केंद्र विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है। कडाके की ठंड के बीच यहां पर वोटर (Voters) मतदान केंद्र पर पहुंचे और लोकतंत्र के इस पर्व में आहुति डाली।