-
Advertisement
हिमाचल में 75 फीसदी मतदान, सबसे अधिक दून में और शिमला में सबसे कम वोटिंग
शिमला। हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर आज मतदान (Voting) प्रक्रिया संपन्न हो गई है। चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 75 फीसदी वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा 85.2 फीसदी वोटिंग दून विस क्षेत्र में हुई है। जबकि सबसे कम वोटिंग शिमला शहरी में 62.85 फीसदी हुई है। सिरमौर में 79.07 फीसदी, सोलन में 76.82, ऊना में 76.69 तथा कुल्लू में 76.15 फीसदी वोटिंग हुई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा चुनाव: EVM में कैद हुई 412 प्रत्याशियों की किस्मत; बढ़ गई धड़कनें
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग (Chief Electoral Officer Manish Garg) ने लोकतंत्र के महापर्व में भारी संख्या में भाग लेकर सफल बनाने के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों ने मतदान प्रक्रिया में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग तथा निर्वाचन विभाग के सतत् प्रयासों तथा लोगों की भागीदारी से ही प्रदेश में सफल मतदान सम्भव हो पाया। उन्होंने मतदान में रुचि दिखाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में योगदान देने के लिए पहली बार भाग लेने वाले युवा मतदाताओं, बुजुर्ग मतदाताओं, महिला मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं सहित सभी श्रेणी के मतदाताओं का भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सेवा अहर्ता मतदाताओं को छोड़कर राज्य के लगभग 55.25 लाख मतदाताओं के लिए राज्य में कुल 7884 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। कुल 412 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जिनमें से 24 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
सी-विजिल पर 1013 शिकायतें प्राप्त हुईं
14 अक्तूबर को हुई मतदान की घोषणा से राज्य में आचार संहित लागू हो जाने के बाद मतदान के दिन तक पुलिस, आयकर, राज्य कर एवं आबकारी, वन तथा उद्योग विभागों की प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में लगभग 60 करोड़ की जब्ती की गई जिसमें नकदी, अवैध शराब, सोना, आभूषण, चरस एवं नशीले पदार्थ तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत चालान आदि शामिल हैं। 2017 के विधानसभा चुनावों में लगभग 10 करोड़ की जब्ती की गई थी। इन चुनावों के दौरान सी-विजिल पर 1013 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 861 शिकायतों का निपटारा किया गया