-
Advertisement
पंडोह मेले का आगाज, मां भैरवा के लगे जयकारे
मंडी में 7 दिवसीय मां त्रिपुर भैरवा नलवाड़ मेला पंडोह का आगाज बुधवार को 6 देवी-देवताओं के मिलन से हुआ। इसमें एसडीएम सदर रितिका जिंदल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस दौरान मां भैरवा के मंदिर से मेला ग्राउंड तक पारंपरिक जलेब निकाली गई। प्रथम मां भैरवा की पूजा.अर्चना की गई और बाद में लखदाता पीर की पूजा की गई। इस मौके पर एसडीएम रितिका जिंदल ने टमक बज कर मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद भव्य जलैब मां भैरवा के मंदिर से मेला ग्राउंड में पहुंची। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान बिना महंत ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group