-
Advertisement
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में दर्दनाक हादसाः खाई में गिरा क्रूज वाहन 7 की मौत ,एक घायल
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि ढंगदुरु पावर प्रोजेक्ट के कर्मचारियों को ले जा रहा एक क्रूज वाहन हादसे की शिकार हो गया। ये वाहन परियोजना के श्रमिकों को ले जा रहा था कि गहरी खाई में गिर गया। हादसे के बाद से बचाव अभियान जारी है। किश्तवाड़ के डीसी के अनुसार ‘किश्तवाड़ में पाकल दुल परियोजना का एक क्रूजर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 10 लोग सवार थे।
My sympathies to the bereaved families, prayed for peace to the departed souls and early recovery of the injured.
All possible help will be provided @OfficeOfLGJandK 2/2— Deputy Commissioner Kishtwar (@dckishtwar) May 24, 2023
इस घटना पर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा-डीसी किश्तवाड़ डॉ देवांश यादव से डांगदुरु बांध स्थल पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे के बारे में बात की। घटना में 7 लोगों की मौत और 1 गंभीर रूप से घायल हुआ। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group