-
Advertisement
सात महीने बाद मिला बुजुर्ग दंपती, ये था दोनों का रिएक्शन, #Video देखकर हो जाएंगे भावुक
इन दिनों लोग रिश्तों का महत्व भूलते जा रहे हैं। रिश्ते जुड़ते कम और टूटते ज्यादा हैं। इसी बीच एक बुजुर्ग दंपती (Elderly couple) का वीडियो वायरल हो रहा है जो हम सभी को रिश्तों की अहमियत सिखाता है। इन दोनो में 60 साल के वैवाहिक जीवन के बावजूद एक-दूसरे के लिए उतना ही प्यार व सम्मान दिख रहा है जो आम तौर पर नवविवाहित दंपतियों में देखा जाता है। यह वीडियो (#Video) फ्लोरिडा के एक केंद्र का है, जहां दंपति मार्च से पहले तो साथ में रह रहे थे, लेकिन कोरोना के बाद उनकी जिंदगी बदल गई।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में हुई रिलायंस #Jio की 5G तकनीक की सफल टेस्टिंग, भारत में जल्द होगी लॉन्च
इस साल मार्च में सर्जरी (Surgery) के बाद से ही जोसेफ यहां रोजकास्टल फैसिलिटी सेंटर में थे, जब उनकी देखभाल व मदद के लिए पत्नी ईव भी वहां लिविंग सेंटर व रिटायरमेंट होम में रहने आ गईं। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद पाबंदियां लगा दी गईं और वे एक-दूसरे से मिल नहीं पाए। जब तक कि जोसेफ पूरी तरह ठीक नहीं हो गए वह ईव से मिलने की स्थिति में थे और इस तरह वे 7 महीने यानी 215 दिन एक-दूसरे से दूर रहे। इस दौरान उन्होंने बस फोन कॉल पर बातचीत की और बस विंडो के जरिये दूर से एक-दूसरे को देखा। जब 7 महीनों के लंबे इंतजार के बाद दोनों एक-दूसरे से मिले तो वो पल दोनों के लिए काफी इमोशनल था। इसका वीडियो भावुक कर देने वाला है।
https://www.facebook.com/watch/?v=705069423756227
वीडियो में एक सहायक को जोसेफ के व्हील चेयर को ईव के रूम की तरफ ले जाता देखा जा सकता है, जहां वह कागज पर कुछ लिखती दिखाई दे रही हैं। ईव को जैसे ही एहसास होता है कि उनके पति उनके पास पहुंच चुके हैं, वह खुशी से कहती हैं, ‘ओ माय गॉड’ और फिर दोनों एक-दूसरे के गले लग जाते हैं। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू साफ देखे जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।