-
Advertisement
शिमला: स्कूल में जरा सा खेल क्या लिया, टीचर ने 7 साल के बच्चे को दिए जख्म
शिमला। शिमला के फागली में एक सरकारी स्कूल (Govt School) में 7 वर्षीय मासूम बच्चे ने जरा सा खेल क्या लिया, टीचर ने उसे इस कदर पीटा (Teacher Beat 7 year Old Student) कि उसके कान पर जख्म उभर आए। बच्चे का नाम मोहित है। शुक्रवार को उसके मां-बाप ने टीचर के खिलाफ एफआईआर (FIR) करवाने के बाद सख्त कदम उठाने की मांग की है। अभिभावकों ने स्कूल की टीचर पर बच्चे से भेदभाव का भी आरोप लगाया है।
मोहित दूसरी कक्षा का छात्र है। मोहित को मालूम नहीं कि टीचर ने उसकी पिटाई क्यों की। वह तो बस खेल रहा था। मोहित के माता-पिता ने इस मामले की एफआईआर भी दर्ज करवा दी है। मोहित के माता पिता ने कहा कि इससे पहले भी टीचर ने बच्चे की पिटाई की थी। लेकिन आज उसे इस कदर बेहरमी से मारा गया कि कान में चोटें आ गईं।
यह भी पढ़े:ऊना गोलीकांड; सोसाइटी सचिव की मौत के बाद बवाल, पुलिस ने आरोपी किए गिरफ्तार
बच्चे से हो रहा है भेदभाव
उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चे को चार महीने से अलग स्टाफ रूम (Staff Room) में बिठाया जा रहा है। उसे पढ़ाया नहीं जा रहा। आज मजबूरी में FIR दर्ज करनी पड़ी। बच्चे का मेडिकल (Medical) भी करवाया गया। बाकी टेस्ट कल होंगे। बच्चे के माता पिता ने कहा कि वे प्रशासन से मांग करते हैं कि टीचर को स्थानांतरित किया जाए।