-
Advertisement
हमीरपुरः सेप्टिक टैंक में गिरने से 7 साल के बच्चे की मौत, कंपनी के खिलाफ केस दर्ज
अशोक राणा/हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर (Hamirpur) के गांव खग्गल में एक 7 साल के बच्चे की सेप्टिक टैंक (Septic Tank) में गिरने से मौत हो गई है। शिमला-मटौर फोरलेन निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते यह हादसा पेश आया है। पुलिस ने निर्माण कार्य कर रही कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कंपनी की लापरवाही से हादसा
जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे के पिता अमन शर्मा निवासी गांव खग्गल ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि सेप्टिक टैंक को निर्माण कार्य के चलते कंपनी की लापरवाही से खुला रखा गया है। इससे बच्चे की टैंक में गिरने से मौत (Death) हो गई है। इस हादसे के बाद बच्चे को टैंक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। मामले को लेकर एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। निर्माण कार्य कर रही कंपनी के खिलाफ परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।