-
Advertisement
हिमाचलः माता-पिता से साथ जा रहे बालक को कार ने मारी टक्कर, मौके पर गई जान
हिमाचल के जिला ऊना में आज एक और हादसा ( Accident) पेश आया है। यह दर्दनाक हादसा अंब के तहत गांव भैरा में हुआ है। इस हादसे में सात वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत( Death) हो गई। दरअसल चंडीगढ़-धर्मशाला हाइवे ( Chandigarh-Dharamsala Highway)पर गांव भैरा में एक कार ने सात वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। बालक की पहचान उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी मोनू पुत्र राम नरेश के रूप में हुई है। हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक मौका से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने घटना के संबध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- पंजाब से सामान व लेबर लेकर आ रहा ट्रक हुआ हादसे का शिकार, 12 अस्पताल में
जानकारी के अनुसार राम नरेश निवासी हरदोई, उत्तर प्रदेश पिछले काफी समय से परिवार संग उपमंडल अंब में रह रहा है। मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश निवासी राम नरेश, पत्नी व बच्चों के साथ मजदूरी पर जा रहे थे। इसी दौरान ऊना से अंब की ओर जा रही एक कार ने राम नरेश के बेटे मोनु को टक्कर मार दी। हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। शव को कब्जे में ले लिया गया है। कार चालक की तलाश की जा रही है।