-
Advertisement
सुंदरनगर में गाड़ी से 70 पेटी बीयर व 45 पेटी अवैध शराब की जब्त
सुंदरनगरः राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम (Tax and Excise Department team) ने जिला मंडी के सुंदरनगर के नरेश चौक में लगाए नाके में वाहन की चैकिंग के दौरान 70 पेटी बीयर व 45 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त (illegal liquor seized) की। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला मंडी मनोज डोगरा ने बताया कि सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग सुनील कुमार के नेतृत्व में यह नाका लगाया गया था। उन्होंने बताया कि नाके में चैकिंग के दौरान जब एक बोलेरो पिकअप गाड़ी (एचपी 66 – 6595) को तलाशी के लिए रोका गया तो उसमें शराब पाई गई। चालक से जब उक्त शराब से संबंधित परमिट व अन्य दस्तावेज़ (Permits and other documents) मांगे गए तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
केवल चंडीगढ़ में ही बिक्री की इजाजत थी इस शराब को
मनोज डोगरा ने बताया कि उक्त शराब को जब्त कर पुलिस को हवाले कर दिया गया है और गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जांच करने पर उक्त शराब को केवल चंडीगढ़ (Chandigarh) में ही बिक्री की इजाजत थी। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और भविष्य में भी शराब तस्करों के विरुद्ध इस तरह की कारवाई जारी रहेगी।